Tata ने लॉन्च की AMT वर्जन Nano Genx, कीमत 1.99 लाख रूपए
Page 2 of 3 09-06-2015
वैसे तो Nano की बाहरी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया लेकिन इसकी नई स्माइलिंग ग्रिल, स्मोक्ड् हैडलेम्प्स और फोग लैम्प्स इसे एक ताजा लुक देते हैं। मुख्य बदलावों में एएमटी गियर बॉक्स (ऑटोमेटिक मेनुअल ट्रांसमिशन) और खुलने वाले बूट स्पेस के अलावा, "क्रीप" फंक्शन मुख्य आकर्षण हैं, जो शहर के भारी ट्रेफिक में काफी असरदार है। इसके एएमटी वेरिएंट में बूट केपेसिटी 94 लीटर और मेनुअल ट्रिम में 110 लीटर दी गई है।