Renault Lodgy भारत में लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रूपए
Page 4 of 4 09-06-2015
इंटिरियर में ड्बल टोन कलर स्कीम में डैशबोर्ड साधारण है और इंस्ट्रूमेंट पैनल में एसी कंट्रोल्स, इंफोटेन्मेंट सिस्टम और आकर्षक स्टेरिंग व्हील के साथ गियर नॉब दिए गए हैं। रेनो लॉजी में को केवल डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। इसका 1.5 लीटर का K9K डीजल इंजन 110 PS और 85 PS ऑप्शन के साथ है। इसका 110 PS मॉडल 108बीएचपी पावर 3900आरपीएम और 248एनएम टॉर्क 2250आरपीएम पर जेनरेट करता है। वहीं 85 पीएस मॉडल 84बीएचपी पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।