पांच स्वदेशी कारें, जिन्होंने मचाई धूम
Mahindra Scorpio
Bolero के बाद अगर Mahindra की कोई सबसे
सफल कार है तो वह है Mahindra Scorpio और यह दोनों ही बाजार में मौजूद
SUV सेग्मेंट का एक अहम हिस्सा हैं। Mahindra Scorpio में 2.6 लीटर
टर्बो डीजल इंजन 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ लगा है जो 115बीएचपी का
पावर जेनरेट करता है। Scorpio का सफर Tata safari की प्रेरणा से ही हुआ
था लेकिन बहुत जल्दी इसने अपने सेग्मेंट में सभी SUV को पीछे छोड दिया।
Scorpio में ऑटो हैडलेम्प और वाइजर, वॉइस गाइडेंस और माइक्रो हाईब्रिड
टेकनोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स ने इसे इस रेस और बेस्ट सेलिंग कार श्रेणी
में सबसे आगे लाकर खडा कर दिया। Mahindra Scorpio में भी समय-समय पर
काफी अपडेट किए जाते रहे हैं। ग्लोबली ऑटो मार्केट में इसे Mahindra गोवा
के नाम से जाना जाता है, वहां भी इस SUV ने अपने वितरकों को निराश नहीं
किया है।