पांच स्वदेशी कारें, जिन्होंने मचाई धूम
Page 5 of 5 09-06-2015
DC Avanti
इण्डिया की पहली स्पोट्स कार DC Avanti को
परदे पर लाने का पूरा श्रेय देश के दिलीप छाबडिया को जाता है जिन्होंने
अपने इस प्रयोग को सच करने का प्रयास किया। इस कार की डिलीवरी अप्रैल-2015
में शुरू हो चुकी है।
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा
सकता है कि इसके पहले स्टॉक में केवल 500 कार बनाई गई थी और लॉन्चिंग से
पहले ही वह पूरा स्टॉक बुक हो चुका था। Avanti की पूरी बॉडी कार्बन फाइबर से
बनाई गई है। इस कार में रेनो सोर्सड 2.0 लीटर टर्बोचाजर्ड 4 बैगर इंजन
6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ लगा है जो 250बीएचपी पावर 5500आरपीएम पर
और 340एनएम टॉर्क केवल 2750-5000आरपीएम पर जेनरेट करता है।
Tags : Top 5, automobiles, engineering brilliance, Reva, Avanti, Diesel, Engine, Expensive