मिड जुलाई में आ सकती है Honda Jazz, ये होंगे फीचर्स
Page 3 of 3 09-06-2015

Honda City से मिलते हैं ज्यादातर फीचर्स Honda Jazz पूरी तरह से Honda City के प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसके ज्यादातर पाट्र्स और एक्सटिरियर-इंटिरियर काफी हद तक Honda City से मिलते-जुलते हैं, वहीं इसका डैषबोर्ड तो पूरी तरह से एक समान है। अन्य फीचर्स में टचस्क्रीन नेविगेशन यूनिट को भी जैज में शामिल किया गया है, जो हालही में सिटी में भी इस्तेमाल किया गया था। Honda Jazz 2015 लॉन्चिंग के बाद Hyundai Elite i20, Fiat Punto Evo, Volkswagen Polo सहित इस सेग्मेंट में अन्य कारों से मुकाबला करेगी।