लॉन्चिंग से पहले ही छाई Hyundai Creta, एडवांस बुकिंग 10,000 से अधिक
Page 2 of 3 17-07-2015

इस बारे में होण्डा मोटर्स इण्डिया लि. के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि "क्रेटा की आकर्षक डिजायन में पेश किया जा रहा है, इसी कारण लॉन्चिंग से पूर्व ही इसके प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार के प्रति लोग अपनी रूचि दिखा रहे हैं, इसी के चलते 10,000 एडवांस बुकिंग और 28,500 लोगों द्वारा कार के बारे में पूछताछ की गई है।" क्रेटा को हुडंई की फ्लूडिक स्कल्प्चर डिजाइन फ्लोस्पी पर तैयार किया गया है जो काफी हद तक हुडंई सेंटो-फे पर बेस्ड है।
Tags : Hyundai Creta, Receives, 10, 000 Pre-launch, Orders, Hyundai, Creta, Maruti Suzuki, S-Cross, Renault Duster, Ford Ecosport