Audi RS7 भारत में लॉन्च, कीमत 1.40 करो़ड रूपए
Page 3 of 3 09-06-2015

अब आते हैं इंजन पर तो इस स्टाइलिश कार में 4.0 लीटर TFSI V8 टर्बोचार्जड् पेट्रोल इंजन लगा है जो 552बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इस पावर ट्रेन में 8 स्पीड ट्रिप ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो ऑल व्हील ड्राइव पर बेस्ड हैं, जो ऑल व्हील ड्राइव सेटअप पर पावर डिलीवरी देते हैं। इस कार की टॉप स्पीड 255 किमी प्रति घंटा है और 0-100 किमी की स्पीड तक पहुंचने में केवल 3.9 सैकेण्ड का समय लेती है जो इसे एक सुपरकार की केटेगिरी में ले आता है। टॉप स्पीड को डायन्मिक पैकेज के सहारे 280-305 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता है।
Tags : Audi, new launches, RS7 launched, India, Cost, 1crore