Honda City नए फीचर्स के साथ@10.64 Lac
Page 2 of 2 09-06-2015

इस मौके पर ज्ञानेश्वर सेन, सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, मार्केटिंग एण्ड सेल्स, Honda Car India Ltd. ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा से ही ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करने का रहा है और हम Honda City के इस नए वेरिएंट में टचस्क्रीन ऑडियो विजुअल नेविगेशन सिस्टम पेश करके काफी खुश हैं। चौथे जनरेशन की Honda City , पिछले केवल 15 महिनों में एक लाख यूनिट बिक्री का आंकडा पार कर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज सेडान बन गई है और ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया के लिए हम उनके आभारी हैं।
Tags : Honda city, Automobile news, latest news, Speed, Technology