Honda Jazz हुई लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रूपए से शुरू
रियर पार्ट में एलईडी टेललेप्स और विंडशेड इसके रियर प्रोफाइल को पूरा
करते हैं। इंटिरियर में इसका शानदार केबिन फुल्ली ब्लैक कलर स्कीम में है
जिसपर सिल्वर टच का इस्तेमाल किया है।
फीचर्स में 15.7 सेमी का टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ऑडियो प्लेयर के साथ "मैजिक सीट",
ऑटोमेटिक एसी के साथ ही ड्यूल एसआरएस फ्रंट एयरबैग जैसे फंक्शन भी मौजूद
हैं। होण्डा जैज ( Honda Jazz ) में दो पेट्रोल ( Petrol ) और डीजल ( Diesel ) है जिसका 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल
इंजन 98.6बीएचपी पावर के साथ 200एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। दूसरी ओर, इसका
1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन 88.8इंच की पावर और 11एनएम का टॉर्क जेनरेट
करने में सक्षम होगा। इसके डीजल मॉडल में 6-स्पीड मेनुअल और पेट्रोल मॉडल
में 5-स्पीड मेनुअल के साथ ऑटोमेटिक-सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया
गया है।