Mercedes Benz ने एक साथ लांच की 3 Luxury Cars
Page 2 of 3 31-07-2015

एस 500 कूपे (S 500 Coupe) की कीमत 2 करोड रूपए है, जबकि एस 63 एएमजी कूपे (S63 AMG Coupe) की कीमत 2.6 करोड रूपए और एएमजी-जी 63 (AMG-G63) क्रेजी कलर एडिशन (Crazy Color Edition) का दाम 2.17 करोड रूपए है। इन तीनों मॉडल के साथ मर्सिडीज (Mercedes) ने एक ऎप डिजाइनों को भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए गाडी खरीदने से पहले उसे कस्टमाइज किया जा सकता है।