भारतीय सडकों पर दौडेगी अब Kawasaki Ninja H2, कीमत 29 लाख रूपए
लुक की बात करें तो सिल्वर मिरर प्लेट और आकर्षक फ्यूल टैंक इस बाइक को
ग्लॉसी और लॉन्च कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंट्री
लॉक ब्रेक और इलेक्ट्रिॉनिक स्टेरिंग डंपर जैसे फीचर्स इस बाइक को कहीं
एडवांस बनाते हैं।
इसका ऑवरऑल डायमेंशन 2085एमएम*770एमएम*1455एमएम
है। एच-2 का व्हीलबेस 1,455एमएम और ग्राउण्ड क्लेरेन्स 130एमएम है। लम्बे
सफर के लिए फ्यूल केपेसिटी 17 लीटर की दी गई है और कर्व वेट 238 किलोग्राम
है जो सेग्मेंट की अन्य बाइक से थोडा ज्यादा है। इसका फ्रंट टायर
120/55जेडआरआइ17एम/सी (58डब्ल्यू ) और रियर टायर का साइज
200/55जेडआरआइ17एम/सी (78डब्ल्यू ) है।
बात करें पावर की तो Kawasaki Ninja H2, को सामान्य रोड पर चलने योग्य ही बनाया गया है। यह
मोटरसाइकिल 197.4बीएचपी पावर 11000आरपीएम पर जेनरेट करती है। वहीं ड्यूल
सेमी-फोल्डिंग 330एमएम डिस्क फ्रंट और रियर में सिंगल 250एमएम डिस्क लगाए
गए हैं जो बाइक को स्क्ट नहीं होने देते। 6 स्पीड, रिटर्न ट्रांसमिशन वाली
यह बाइक इतनी फास्ट है कि इसका एक्सीलेशन और टॉप स्पीड कभी न भुलने वाला
अहसास दिलाने के लिए काफी है।