Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Yamaha ने उतारी दो स्टाइलिश बाइक

Yamaha ने उतारी दो स्टाइलिश बाइक

यह दोनों बाइक अपने सेग्मेंट में Kawasaki Ninja H2 से टक्कर लेगी। बात करें YamahaYZF R1 की तो, यह बाइक मोटोजीपी टैकनोलॉजी पर बेस्ड है जो एक शानदार राइडिंग का मजा देती है। इस मोटरसाइकिल में 998सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, डीओएचसी 4 सिलेण्डर इंजन लगा है जो 197बीएचपी पावर 13500 आरपीएम पर और 112 एनएम टॉर्क 11,500 आरपीएम पर जेनरेट करता है। फ्रंट प्रोफाइल को देखे तो, दोनों ही मॉडल एलम्यूनियम टेल्टाबॉक्स फेम से सजे हुए हैं जो पहली ही नजर में लुभाने वाले हैं। इसके अलावा टि्वन एलईडी हैडलाइट्स, एयरोडायनमिक फ्रट काउल और साइड इंडिकेटर्स के साथ विव्यू मिरर दिए गए हैं। वहीं, आर1एम में इलेक्ट्रॉनिक रेसिंग सस्पेंशन (ईआरएस), कम्यूनिकेशन कंट्रोल यूनिट (सीसीयू) जैसे एडवांस फीचर्स दिए जोडे गए हैं। साथ ही हल्का कार्बन बॉडीवर्क, 6-एक्सेस इंटरनल मेजरमेंट यूनिट (आईएमयू), साइड कंट्रोल सिस्टम, ट्रक्षन कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम (एआईएफ) लंच कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्ट सिस्टम जैसे फंक्शन राइड में एक नया रोमांच भर देते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab