भारत की टॉप 6 Off Road कारें
Page 3 of 6 09-06-2015

Force Motors Gurkha वैसे तो सामान्य कार बाजार में Force Motors Gurkha का नाम अनजान है लेकिन Off Road ड्राइव में इस कार का कोई मुकाबला नहीं है। हालही में कंपनी ने Gurkha को अपडेट कर सामान्य उपयोग हेतु पेश किया है। इस SUV में Mercedes सोर्स 2.6 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 81बीएचपी पावर और 230एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कोई नदी पार करने या कुछ इसी तरह की कंडिशन में इस कार में लगे फ्रंट और रियर डिफ्स व स्त्रोर्केल आपकी परेशानी को आसान कर देते हैं।
Tags : Automobile, Top cars, famous model, off road cars