भारत की टॉप 6 Off Road कारें
Page 6 of 6 09-06-2015

Maruti Gypsy अब आखिर में Gypsy का नाम इस लिस्ट में नहीं हो तो यह लिस्ट कभी पूरी नहीं हो सकती। Maruti Gypsy पिछले दो दशकों से अपनी जबरदस्त फेन-फोलोइंग बनाए रखने में सफल साबित हुई है। जिप्सी में 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजप लगा है जो 84 बीएचपी पावर के साथ 103एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कहना गलत नहीं होगा कि अब Gypsy का क्रेज पहले की तरह उतना नहीं रहा, लेकिन जब भी On Road ड्राइविंग की बात आती है तो Gypsy का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है।
Tags : Automobile, Top cars, famous model, off road cars