5 दमदार कारों के साथ करें रोमांचक सफर
Page 6 of 6 30-06-2015

Jeep Grand Cherokee काफी समय से Jeep Grand Cherokee के भारत में आने की खबरें देखी जा रही थी, लेकिन अभी तक यह संभव नहीं हो पाया। लेकिन अब इस कार के इसी साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। अमेरिकन कंपनी की यह प्रिमियम SUV आकर्षक लुक के साथ ऑफ रोड कंडिषन से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। मेजरमेंट की बात करें तो यह कार लगभग 4821MM लंबी, 1943MM चौडी और 1730MM उंची होगी। इस कार में एक रूमी केबिन होने की उम्मीद की जा सकती है, साथ ही ऑप्शन के तौर पर 4गुना 2 और 4गुना4 दिए जाएंगे।