जल्द मार्केट में आएगी Hyundai Creta, जानिए 10 फीचर्स
1. हुंडई क्रेटा( Hyundai creta) में आई20 हैचबैक ( i20 hatchback)जैसे फीचर डाले है, जानकारी के लिए बता
दें आई-20 हैचबैक ( i20 hatchback) हुंडई( Hyundai) की इस साल की पहली पेशकश थी।
2. इसके व्हीकल डिजाइन हुंडई फ्लूइडिक 2.0 के व्हीकल डिजाइन से इंस्पायर्ड
है।
3. हुंडई( Hyundai) के इस नए मॉडल एबीएस(ABS), ईबीडी(EBD), 4 एयरबैग्स, डे टाइम एलईडी (LED) जैसे
फीचर्स दिए गए है।
4. हुंडई (Hyundai)ने रीनॉल्ट डस्टर(Renault Duster) व निसान टेर्रानो(Nissan Terrano) जैसी कंपनियों को मात देने के लिए क्रेटा की बॉडी पर विशेष काम किया है। हुंडई(Hyundai) बडी गाडी को ध्यान देते हुए इसकी लंबाई 4270एमएम, चौडाई 1780एमएम और ऊंचाई 1630एमएम रखी है।
5. नई क्रेटा में भी वरना(Verna) कार के जैसे 4 इंजन उपलब्ध कराए गए है। (1.4 लीटर
पेट्रोल व डीजल और 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल)