Categories:HOME > Truck >

Eicher-Polaris का भारत में पहली बार पर्सनल यूटिलिटी व्हीकल

Eicher-Polaris का भारत में पहली बार पर्सनल यूटिलिटी व्हीकल

इस पीयूवी का निर्माण कंपनी के जयपुर में कूकस स्थित प्लांट में किया जा रहा है। अब ऎसा चार पहिया वाहन भी जल्द ही बाजार में आ जाएगा, जिसको कार और जनरेटर की तरह उपयोग किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, इससे सामान की ढुलाई के साथ खेत में काम लिया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट में 350 करोड का निवेश किया है। वर्ष 2016 के अंत तक कंपनी इस प्लांट में 100 करोड रूपए का निवेश और करेगी। कंपनी के इस प्लांट में हर साल 60,000 वाहनों का निर्माण किया जाएगा। जरूरत पढने पर प्लांट की क्षमता को 1.20 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढाया जा सकेगा। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा किया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab