अब दिल्ली-NCR में चल सकेंगी 2000cc की डीज़ल गाडियां
Page 4 of 4 13-08-2016
क्या पड़ेगा असर रजिस्ट्रेशन हटने पर ग्रीन सेस के तौर पर कार की एक्स-शोरूम कीमत का एक प्रतिशत CPCB को देना पड़ेगा। मान लीजिए डैटसन रेडीगो की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रूपए है, तो इसका 1 प्रतिशत यानि 2390 रूपए वाहन निर्माता, डीलर या सब-डीलर को CPCB के खोले गए बैंक अकाउंट में जमा कराना होगा। इस मतलब हुआ कि कार की कीमत 2.39 लाख की जगह 2.41 लाख रूपए से ज्यादा हो जाएगी। (वैसे रेडीगो केवल पेट्रोल माॅडल में आती है, केवल समझाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है) इस अंतर को कम करने के लिए कंपनी को कारों की कीमतें बढ़ानी पड़ेगी, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पडे़गा।
Tags : Supreme Court, Delhi-NCR, Diesel Ban, Registration, Green Sas, Endearment Tex