होंडा ने लाॅन्च की बीआर-वी, कीमत 8.75 लाख रूपए
होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन मिलेगा जो होंडा सिटी (Honda City) में भी मौजूद है। इसके डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड सीवीटी (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार इसके डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 21 किमी प्रति लीटर का है।
बीआर-वी (BR-V) को पेट्रोल व डीज़ल सहित कुल 9 वेरिएंट में उतारा गया है। कीमत व वेरिएंट की जानकारी आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है।
भारतीय बाजार में बीआर-वी (BR-V) का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), रेनो डस्टर (Renault Duster), मारूति एस-क्रॉस (Maruti S cross) और निसान टेरानो (Nissan Terrano) से होगा।
यह भी पढ़ेंः लैम्बॉर्गिनी ने देश में उतारी अपनी नई हुराकेन स्पाईडर स्पोर्टस, कीमत 3.89 करोड़ रूपए