Honda BR-V को मिली 9 हजार बुकिंग, 60 दिन का हुआ वेटिंग पीरियड
Page 2 of 4 04-06-2016
आंकडे अच्छे हैं लेकिन फिर भी कंपनी के अनुसार Honda की इस नई पेशकश को उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है, जितने की उम्मीद की जा रही थी। इसकी वजह है कि Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) की तुलना में BR-V में काफी कम फीचर्स दिए गए हैं। एक 7-सीटर कार होने के बावजूद रियर पार्किंग सेंसर, टचस्क्रीन और रियर कैमरे का अभाव यहां खलता है। इसके दूसरी ओर, Creta ने लॉन्चिंग के 22 दिन में करीब 32,000 बुकिंग हासिल की थी। ऐसे में BR-V काफी पिछडी हुई नज़र आती है। यहां तक की Honda की Mobilio MPV (मोबिलियो) के मुकाबले भी यह आंकडे इस कार को कमतर बताते हैं।
Tags : Honda BR-V, Compact SUV, BR-V, Honda India, Advance booking, Mid size SUV