EXCLUSIVE: इस तारीख को होगी TATA HEXA की लाॅन्चिंग
Page 2 of 5 08-12-2016

हम आपको इंतजार खत्म करते हुए टाटा हैक्सा की लाॅन्चिंग डेट बता ही देते हैं। टाटा हैक्सा 18 जनवरी को लाॅन्च हो रही है। फिलहाल इस बात की पुष्टि टाटा मोटर्स नहीं नहीं की है लेकिन जल्दी ही यह बात कन्फर्म हो जाएगी। टाटा हैक्सा 6 और 7 सीटर आॅप्शन में आएगी। 6 सीट वाले माॅडल में पीछे की ओर कैप्टन सीट और 7 सीटर माॅडल में बैंच सीट आएगी। पीछे की सीट को फोल्ड कर अंतिम सीट पर जाने की सुविधा होगी। हैक्सा एमपीवी 6 या फिर 9 वेरिएंट में घरेलू बाजार में दस्तक देगी। आॅल व्हील ड्राइव का आॅप्शन भी यहां देखने को मिल सकता है।
Tags : Tata Hexa, Exclusive News, New Cars, MPV, Hindi News, Auto news