EXCLUSIVE: इस तारीख को होगी TATA HEXA की लाॅन्चिंग
Page 4 of 5 08-12-2016
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो-डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन टाटा की सफारी स्ट्रॉम में भी लगा है। यह इंजन 156PS की पावर और 400Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। इस सेटअप मशीन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलेंगे, वहीं मैनुअल वेरिएंट में 4 सुपर ड्राइव मोड- कंफर्ट, डायनामिक, रफ और ऑटो मिलेंगे। मैनुअल वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी मिलेगा। आने वाले समय में ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी जाएगी।
Tags : Tata Hexa, Exclusive News, New Cars, MPV, Hindi News, Auto news