Fiat India ने लाॅन्च की Avventura Urban Cross
Page 4 of 5 24-09-2016

अर्बन क्राॅस को 2 इंजन आॅप्शन के साथ उतारा गया है जिनमें एक पेट्रोल व दूसरा डीज़ल इंजन है। इसके डीज़ल माॅडल में 1.3 लीटर इंजन लगा है जो 93PS की पावर और 209Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 1.4 लीटर टर्बो इंजन पेट्रोल माॅडल में मिलेगा जो 140PS की पावर और 212Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है।