FORD ने उतारा Ecosport का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत …
Page 4 of 4 10-10-2016

ईकोस्पोर्ट एक Compact SUV है जो 3 इंजन आॅप्शन के साथ उपलब्ध है। इसका 1.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन 121पीएस और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 112पीएस की पावर जनरेट करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 100पीएस की पावर जनरेट कर पाने में सक्षम है। यहां मैनुअल और ड्यूल-क्लच आॅटोमैटिक सहित दोनों गियरबाॅक्स का आॅप्शन मिलेगा।
यह भी पढेंः कब आएगी टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें यहां