सेना से रिटायर होगी जिप्सी, जगह लेगी यह कार ...
Page 3 of 4 09-12-2016
आपको बात दें कि सालों से जिप्सी अपनी आॅफ रोडिंग केपेसिटी की वजह से सेना की पहली पसंद रही है। सेना में जिप्सी का इस्तेमाल बटालियन स्तर से लेकर सैनिकों और अधिकारियों के परिवहन के लिए किया जाता रहा है लेकिन सेफ्टी व फीचर्स की कमी के चलते इस कार को इस बार बदला जा रहा है। जिप्सी के बदले जाने का एक कारण इसका पेट्रोल कार होना भी है क्योंकि कठिन इलाकों में पेट्रोल मिलना मुश्किल है लेकिन डीज़ल आसानी से मिल जाता है। सफारी एक डीज़ल कार है।
Tags : Maruti Gypsy, Indian Army, Tata Safari Storme, SUV, Diesel, Hindi News, Auto News