Categories:HOME > Car > Compact Car

हफ्ते भर में बुक हो गईं 4 हजार से ज्यादा होंडा बीआर-वी

हफ्ते भर में बुक हो गईं 4 हजार से ज्यादा होंडा बीआर-वी

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बीआर-वी (BR-V) में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 119PS की पावर व 145Nm का टॉर्क और डीज़ल इंजन 100PS की पावर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके डीज़ल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड CVT-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 21 किमी प्रति लीटर का है।
कीमत व वेरिएंट की जानकारी आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

अधिक पढेंः कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस


Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab