Honda BR-V को मिली 10 हजार से ज्यादा बुकिंग
Page 3 of 3 23-06-2016

Honda BR-V में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 117bhp की पावर के साथ 146Nm का टॉर्क जपरेट करता है, जबकि डीज़ल इंजन 99bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है। स्टैण्र्ड 5-स्पीड मैनुअल के अलावा CVT ट्रांसमिशन का विकल्प भी यहां उपलब्ध है। ग्राउण्ड क्लेरेंस 201mm का है जो भारतीय सडकों के मुताबिक काफी बेहतर है।
यह भी पढेंः अब सडकों पर नहीं दिखेगी Chevrolet Enjoy, बंद होगी बिक्री
Tags : Honda India, Honda BR-V, SUV, Compact SUV, Booking, BR-V, Honda