देश में जल्दी लॉन्च हो सकती है होंडा की यह कार
Page 3 of 3 10-06-2016
Honda HR-V पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद है। वहां इसमें 1.8 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143PS की पावर के साथ 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में अगर यह आती है तो इसमें Honda Civic (सिविक) का 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 175PS की ताकत और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन भी इसमें देखने को मिल सकता है।
यह भी पढेंः अब UK की सडको पर दौडेगी यह ‘Made in India’ कार
Tags : Honda India, Honda HR-V, BR-V, CR-V, SUV