हुंडई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च, 3 नए वेरिएंट भी उतारे
Page 4 of 5 06-08-2016
अगला है एक्सीक्यूटिव वेरिएंट (ई प्लस) जिसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। फीचर्स में 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है जिससे स्टीयरिंग आॅडियो, ब्लूटूथ कंट्रोल और ट्विटर्स से जोड़ा गया है। इस वेरिएंट में स्पोर्टी रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट होने वाले ORVMs के साथ LED टर्न इंडिकेटर्स व रियर एसी वेंट्स आदि शामिल हैं।
इनके अलावा, अर्थ ब्राउन कलर स्कीम भी अतिरिक्त रूप से शामिल की गई है। सेगमेंट में क्रेटा का मुकाबला रेनो डस्टर, होंडा बीआर-वी, मारूति एस क्राॅस व विटारा ब्रेज़ा से है।