7 जुलाई को आएगा Hyundai Creta का एनिवर्सरी एडिशन
Page 3 of 4 05-07-2016

बदलावों में बाॅडी डेकल्स, रूफ पेंट, फंकी सीट कवर, इल्यूमिनिटेड डोर सिल्स और फ्लोर मेट के अलावा एक्सेसरीज़ पैकेज को शामिल किया जा सकता है। इंजन स्पेक्स में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। क्रेटा 1.4 लीटर व 1.6 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल सहित 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड स्टैण्डर्ड मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स आॅप्शन भी मौजूद है।