देश में शुरू हुई हुंडई टकसन की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च
टकसन (Tucson) को कंपनी की नई फ्ल्यूडिक स्कल्पचर-2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। ब्रिटेन में यह एसयूवी (SUV) दो डीज़ल व एक पेट्रोल इंजन के साथ पहले से ही उपलब्ध है। भारत में इसे 2.0 लीटर CRDi डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। लेकिन दिल्ली में 2000cc और उससे बड़े डीज़ल इंजन पर लगे बैन को देखते हुए इसे कम पावर वाले इंजन के साथ उतारे जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह इंजन 136 bhp की पावर के साथ 373 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। अगर इसमें कम पावर वाले इंजन की पेशकश होती है तो वरना का 1.6 लीटर CRDi डीज़ल इंजन यहां देखने को मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा। वहीं ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी दिया जा सकता है।