Hyundai Tucson अब होगी 14 नवम्बर को लाॅन्च
Page 4 of 4 24-10-2016

इस SUV को 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा जो 185PS की पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। 6 स्पीड मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) का आॅप्शन यहां पर मिल सकता है। अगर टकसन का पेट्रोल अवतार भी उतारा जाता है तो इसमें एलांट्रा का 2.0 लीटर इंजन मिलेगा जो 152PS की पावर और 192Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। फिलहाल मुकाबला होंडा CR-V और स्कोडा येती से होगा।
यह भी पढेंः टाटा की यह नई MPV देगी इनोवा क्रिस्टा और XUV को टक्कर