Maruti Ignis आएगी इस तारीख को, जानिए फीचर्स भी ...
Page 3 of 5 16-12-2016

Ignis कार 15 इंच की हाइ ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आती है। कार के हेडलैंप को ग्रिल के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलेंप है। कार में डुअल टोन रूफ दिया गया है। नीले रंग वाली इग्निस के साथ ब्लैक और व्हाइट रूफ होगा, वहीं लाल रंग की इग्निस के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा। इसके अलावा जो चीज आकर्षित करती है वह कार के व्हील हैं, जो डिजाइन से थोड़ा बाहर निकले हुए हैं। इस तरह कार में रेनो क्विड के समान कई तरह के SUV एलिमेंट दिए गए हैं।
Tags : Maruti Suzuki India, Suzuki Ignis, Compact Car, AMT, New Year, Hindi News, Auto News