मारूति सुजु़की बदल रही है अपनी डिज़ाइन फिलाॅसफी!
Page 5 of 7 09-07-2016

यही कहानी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा के साथ है। यूं प्रिमियम हैचबैक में मारूति स्विफ्ट पहले से ही मौजूद है और देश की टाॅप सेलिंग कार है। लेकिन बीते कुछ समय में हुंडई एलीट i20 और अब फोर्ड फीगो के आने के बाद स्विफ्ट की पाॅलुलर्टी कम होने लगी थी। ऐसे में कंपनी ने एकदम नई डिजायन लिए मारूति बलेनो को उतारा जिसने शुरूआत में फ्लाॅप हुई एस क्राॅस की असफलता को अपनी सफलता से पूरी तरह ढक दिया। अब बलेनो कंपनी की पहली ऐसी कार बन गई है जो भारत में बनकर विदेश में एक्सपोर्ट हो रही है। आलम यह है कि बलेनो का वेटिंग पीरियड 6 महीनों से ऊपर का है। नई डिजायन फिलाॅसफी इसकी पहली वजह है।