मारूति विटारा ब्रेज़ा चाहिए, करना होगा 6 महीने से ज्यादा इंतजार
Page 2 of 2 26-05-2016

आपको बता दें कि विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। लॉन्च के केवल 2 दिन के अंदर ही इसे 5600 बुकिंग मिली थी। कंपनी इसे AMT गियरबॉक्स वाले मॉडल पर भी काम कर रही है। विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) में 1.3 लीटर डीज़ल लगा है जो 88bhp की पावर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) का माइलेज सिटी में 20.8 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 24.3 किमी प्रति लीटर का है। मारूति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) की कीमत 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
यह भी पढेंः डैटसन रेडी-गो की लॉन्चिंग होगी इस तारीख को, पढ़िए खबर
Tags : Maruti Vitara Brezza, Maruti, Compact SUV