मित्सुबिशी ने दिखाया छोटी क्रॉसओवर एमपीवी का टीज़र, अगले महीने हो सकती है लाॅन्च
Page 3 of 4 23-07-2016

MPV की फ्रंट प्रोफाइल मित्सुबिशी की डायनामिक शील्ड फ्रंट डिजायन थीम पर बनी होगी। यह डिजायन मित्सुबिशी की जल्द आने वाली पज़ेरो स्पोर्ट में भी देखी जा सकती है। इस क्रॉसओवर का डिजायन किसी SUV जैसा होगा। साइड प्रोफाइल में दिए गए चौड़े व्हील आर्च इस बात को साबित भी करते हैं।
Tags : Mitsubishi, MPV, Crossover, Concept, Misubishi India