Mitsubishi Montero फिर होगी लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग
बात करें मेजरमेंट की, मित्सुबिशी मोंटेरो की लंबाई 4900mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1870mm है। व्हीलबेस 2780mm का है। इस SUV में 3.2-लीटर, 16-वॉल्व, DI-D, 4-सिलिंडर, डीज़ल इंजन लगा होगा जो 189bhp का पावर और 441Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) की सुविधा भी होगी।
यह SUV कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगी। स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर टिल्ट व स्लाइडिंग सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, डे-टाइम रनिंग लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC वेंट और MID यूनिट फीचर्स लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढेंः भारत में भी लाॅन्च हो सकती है Honda की यह हैचबैक