निसान टेरानो का आॅटोमैटिक अवतार लाॅन्च, बुकिंग शुरू
Page 3 of 4 07-10-2016

ऑटोमैटिक टेरानो में भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। नया कलर सैंडस्टोन ब्राउन का विकल्प भी जोड़ा गया है। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक पैनल, नया ड्राइवर आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाकी फीचर मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले विंग मिरर, वन टच टर्न इंडीकेटर, एंटी पिंच ड्राइवर साइड पावर विंडो और इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के दौरान ऑटोमैटिक वार्निंग सिस्टम दिया गया है।
Tags : Nissan Terrano, AMT, Booking, SUV, Compact Car, Letest Launches, Hindi Automobile News