जल्द भारत आएगी Nissan X-Trail Hybrid SUV, टेस्टिंग शुरू
Page 2 of 3 11-06-2016
एक्स-ट्रेल को जापान से इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल इंजन कारों पर लगे बैन के बीच देश में हाईब्रिड कारों की मांग बेहद बढती जा रही है। इन कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी और वैट को भी घटाया गया है। इस वजह से इनकी कीमतों में भी काफी कमी आई है। ऐसे में एक्स-ट्रेल भारत में निसान के लिए अच्छा सौदा साबित हो सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह पहली हाईब्रिड एसयूवी होगी। यह एक पेट्रोल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगी। देश में इसकी टेस्टिंग शुरू भी हो चुकी है।