Nissan X-Trail: देश में जल्दी होगी लाॅन्च, पढ़िए रिव्यू
Page 4 of 5 21-09-2016
इंटीरियर
केबिन की बात करें तो नई एक्स-ट्रेल में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसकी शुरुआत निसान ने ग्लोबल कॉम्पैक्ट SUV किक्स से की है। नई एक्स-ट्रेल के इंस्ट्रूमेंट और डोर पैनल में भी नयापन नज़र आएगा। टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउण्टेड कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और इनसाइड क्रोम हैंडल यहां देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सेंटर कंसोल, कंसोल लिड और नया सीट फैब्रिक दिया गया है। 7 सीटर केपेसिटी के साथ सेफ्टी के लिए रियर सीट बेल्ट सुविधा भी यहां मिलेगी।
Tags : Nissan X-Trail, Nissan India, Upcoming Cars, SUV, compact Cars