अब फोर्ड इंडिया ने किया 48 हजार ईकोस्पोर्ट को रिकॉल
Page 2 of 2 20-05-2016
दूसरी ओर, ईकोस्पोर्ट की पिछली सीट को स्प्लि्ट करते समय लगे बोल्ट सब-स्टैण्डर्ड बताए गए हैं। यह मॉडल जनवरी और फरवरी-2016 के बीच तैयार किए गए थे। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए यह रिकॉल किया गया है। हालांकि अभी तक ग्राहकों की ओर से किसी भी तरह की कोई शिकायत या दुर्घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
अगर आपकी कार भी इस दायरे में आती है तो जल्दी ही अपने नजदीकी फोर्ड डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी बिना किसी शुल्क के पार्ट को बदल कर देगी। आपको बता दें कि हालही में मारूति ने अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस को ब्रेक संबंधी खराबी के चलते रिकॉल किया है।
Tags : Ford India, Ford Ecosport, Ecosport, Compact SUV, Recalls