सामने आया हुंडई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन, साइना को किया गिफ्ट
Page 3 of 3 07-07-2016

इवेंट में क्रेटा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट व CEO Y.K. Koo ने कहा कि - साइना देश की बैडमिंटन आईकाॅन हैं। अपने विश्वस्तरीय प्रदर्शन से उन्होंने बैडमिंटन प्रेमियो के बीच इस खेल के उत्साह को और ऊपर उठाया है। इसी तरह एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा भी एक आईकाॅन है। अपनी बेहतरीन परफाॅर्मेंस और स्टाइल से यह ग्लोबल ग्राहकों के लिए भी एक परफेक्ट SUV है।
यह भी पढेंः स्टाइलिश भी है और कूल भी, लेकिन भुला चुके हैं नाम .... कौनसी है यह कार