यह है रेंज रोवर इवोक का अपडेट अवतार, जानिए कीमत …
Page 2 of 4 20-12-2016

नए वेरिएंट को HSE-डायनमिक नाम दिया गया है। इसके अंदर और बाहर ब्लैक व रेड कलर थीम का इस्तेमाल हुआ है। बाॅडी पर ब्लैक और छत को रेड कलर थीम में पेंट किया गया है। केबिन स्पोर्टस कार जैसा है जबकि सीटें इबाॅनी ब्लैक कलर में दिखाई देंगी। शुरूआती कीमत 49.10 लाख रूपए है, जो 67.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Tags : Range Rover Evoque, Land Rovar, SUV, Luxury Cars, Hindi News, Auto News