Renault Duster का Adventure Edition लाॅन्च, जानिए दाम
Page 3 of 6 10-10-2016

2016-रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन को ब्राॅन्ज, स्लेट ग्रे के अलावा पर्ल व्हाईट और मूनलाइन सिल्वर कलर आॅप्शन में भी पेश किया गया है। इंटीरियर पर नज़र डालें तो अपोहस्ट्री डेनिम में मिलेगी। नए ब्लैक डोर फेब्रिक, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और एयर वेंट्स व सेंट्रल कंसोल पर यलो काॅन्ट्रास्ट का काॅम्बिनेशन यहां मिलेगा। स्टीयरिंग व्हील व फ्लोर मेट पर एडवेंचर बैज दिखाई देगा, जो नएपन का अहसास दिलाता है।