Facelift वर्जन से 23 प्रतिशत बढी Renault Duster की बिक्री
Page 3 of 3 15-06-2016
रेनो डस्टर को पेट्रोल व डीज़ल दोनों विकल्प में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में में 1.6 लीटर का K4M इंजन लगा है जो 104PS का पावर और 148Nm टाॅर्क जनरेट करता है। डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो 85PS व 110PS पावर-ट्यून के साथ है। 85PS माॅडल 200Nm और 110PS माॅडल 245Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 6-स्पीड मैनुअल के साथ एएमटी गियरबाॅक्स भी यहां उपलब्ध है। हालांकि आॅटोमैटिक केवल 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के 110PS पावर वाले वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा, जो 2WD सेटअप के साथ है। अन्य में AWD आॅप्शनल है।
यह भी पढेंः जल्द आ सकता है Renault Duster का 7-सीटर वर्जन
Tags : Renault Duster, Facelift version, Duster, EASY-R AMT , 6 speed gearbox, AWD, Compact SUV