रेनो लाॅजी का नया वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 9.74 लाख से शुरू
Page 6 of 6 25-07-2016
इनके अलावा कंपनी ने अतिरिक्त 22,142 रूपए में 3Care मेंटिनेंस पैकेज की पेशकश भी की है। इस पैकेज में 3 साल की वाॅरंटी (60 हजार किमी तक), 3 साल का रोडसाइड असिस्टेंस (60 हजार किमी तक) और 3 साल की मेंटिनेंस सर्विस (30 हजार किमी तक) शामिल हैं।
यह भी पढेंः Hyundai Creta का एक और वेरिएंट हुआ आॅटोमैटिक, जाने फीचर्स
Tags : Renault Lodgy, Renault India, MPV, World Edition, New launches