बंद हो सकती है Renault की यह पाॅपुलर SUV
Page 3 of 3 21-12-2016

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, रेनो इंडिया देश में 3 नए प्रोडक्ट लाॅन्च करने जा रही है। इनमें से एक काॅम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। कंपनी देश में अपनी डीलरशिप की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है। इस साल की शुरूआत में डीलरशिप की संख्या 205 थी जो अब तक 270 तक पहुंच चुकी है।
यह भी पढेंः Honda और General Motors भी बढ़ाएंगी कीमतें