स्टाइलिश भी है और कूल भी, लेकिन भुला चुके हैं नाम .... कौनसी है यह कार
Page 4 of 7 07-07-2016
इंटीरियर
केबिन में जाते ही आप खुश न हो, ऐसी स्थिति बनने की संभावना कम ही है। ड्यूल टोन कलर स्कीम के साथ टाॅप वेरिएंट में एम्बियंट लाइटिंग यहां देखने को मिलेगी। रियर एसी वेंट्स, ग्लव बाॅक्स, टिल्ट एडजेस्टमेंट वाला मल्टी-फंक्शन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हाई-ग्लाॅस ब्लैक फिनिश सेंट्रल कंसोल, एग्रोनोमिकली डिजाइन सीट, रियर सीट में फोल्ड करने की सुविधा, सन वाइज़र, बाॅटल होल्डर और मेप पोकेट अन्य आकर्षण हैं। 45 लीटर का फ्यूल टैंक आउटिंग करने में मददगार है। केबिन स्पेस खासा अच्छा है और 5 पैसेन्जर आसानी से इनमें समा सकते हैं। केबिन का हाईलाइट है इसकी रेडिश लाइटिंग, जो इंस्ट्रूमेंट पैनल में चमकती है।
Tags : Fiat Avventura, Compact SUV, Crossover, Fiat India, Overview, Review