स्टाइलिश भी है और कूल भी, लेकिन भुला चुके हैं नाम .... कौनसी है यह कार
इंजन
फिएट अवेंचुरा को एक पेट्रोल व एक डीज़ल इंजन में उतारा गया है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है जो 91.7bhp पावर के साथ 209Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। पेट्रोल माॅडल में 1.4 लीटर फायर इंजन लगा है जो 88.7bhp पावर के साथ 115Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबाॅक्स लगा है। टाॅप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा है, वहीं 13.6 सैकेंड में 100 किमी की रफ्तार को छू पाने में सक्षम है। पेट्रोल माॅडल की टाॅप स्पीड 178 किमी प्रति घंटा है, वहीं निर्धारित स्पीड काॅस करने में 10.9 सैकेंड लगते हैं।
माइलेज पर गौर करें तो पेट्रोल का माइलेज सिटी में 11.2 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 14.4 किमी प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल का माइलेज सिटी व हाईवे पर क्रमश: 16.9 किमी प्रति लीटर और 20.5 किमी प्रति लीटर है, जो खासा प्रभावित करता है।