दिल्ली में जल्द हट सकता है डीज़ल बैन, देना होगा ग्रीन टैक्स
Page 2 of 3 30-06-2016

इसी संबंध में आॅटो कंपनियों की ओर से वकीलों की टीम ने ग्रीन टैक्स लगाने के विकल्प की तलाश करने की अपील की है। कोर्ट ने कारों की कीमत के हिसाब से सेस का आंकलन करने को कहा। इस पर वकीलों ने आंकलन कर सकने की बात पर हामी भरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आॅटो कंपनियां ग्रीन सेस के लिए हां ही करेंगी। हालांकि इसकी मार ग्राहक पर ही पडेगी।
Tags : Supreme Court, Diesel Ban, Delhi, Automobile, News